पप्पू यादव और एजाज अहमद ने दी रमजान उल मुबारक की मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद

पटना 24 अप्रैल 2020 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में मुल्क और सुबा बिहार के मुसलमानों को रमजान -उल – मुबारक की आमद पर पूर्खुलूस मुबारकबाद दी है।

परेशानियों से मूल्क और इंसानियत महफूज रहें इसके लिए दुआ करें

उक्त नेताओं ने कहा कि इस मुबारक महीने में रोजा, नमाज, तरावीह, कुरान शरीफ की तिलावत के साथ-साथ इतिकाफ और ईफ्तार का एहतमाम करते हैं। इबादत और विश्वास के साथ आलम इंसानियत की भलाई और आपसी भाईचारा के साथ-साथ हर तरह के वबा और परेशानियों से मूल्क और इंसानियत महफूज रहें। हम इसके लिए दुआ करें।

अपने -अपने घरों में रहकर इबादत करने की अपील

पप्पू यादव और एजाज अहमद ने कहा कि ईमारत-ए- शरिया सहित पूरे मुल्क के सभी तंजीमों ने लॉक डाउन के तहत अपने -अपने घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है, क्योंकि अभी पूरे दुनिया में एक ऐसी वबा फैली हुई है, जो पूरी तरह से लोगों को खौफ के साए में जीने पर मजबूर किए हुए।

ऐसे वक्त में इबादत और दुआओं के जरिए हम अल्लाह पाक से ऐसी वबा से निजात के लिए दुआ कर सकते हैं, जो पूरे मुल्क के सभी आवाम और आलम ए इंसानियत को महफूज रखें।

सामाजिक एकजुटता के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों से इबादत और ईफ्तार करने की अपील

साथ ही साथ हम सभी पूरी एकजुटता के साथ अपने-अपने मजहबी फराइज को भी घरों में रहकर अंजाम दें जिससे कि मुल्क से ऐसी वबा को खत्म करने में हम सभी कामयाब हो जाए। उक्त नेताओं ने सामाजिक एकजुटता के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों से इबादत और ईफ्तार करने की अपील की है जिससे कि शासन और प्रशासन को भी ऐसी वबा से निजात में मदद मिल सके।

जाप के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, अकबर अली परवेज, प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी एवं युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने भी रमजान उल मुबारक की मुस्लिम भाइयों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *