निर्णय सिंधु के अनुसार भद्रा में दो कार्य नहीं करना चाहिए
१ भद्रा में श्रावण माह में रक्षा बन्धन निषेध।
२ भद्रा में फाल्गुन माह में होलिका दहन।
श्लोक:- भद्रायाम् द्वै न कर्तव्य: श्रावणी फाल्गुनी तथा।
चूंकि दिनांक ३०/०८/२०२३ को प्रातः१०:१३ पर पूर्णिमा का प्रवेश हो रहा है किंतु भद्रा बुधवार को रात्रि ०८:५७ तक रहेगीअस्तु बहने अपने भाई को रक्षा सूत्र भद्रा उपरांत रात्रि ०९:०० बजे से अगले दिन ३१/०८/२०२३ दिन गुरुवार प्रातः ०७:४६ के पहले तक ही रक्षा सूत्र अपने अपने भाई के दाहिनी कलाई में बाधना उत्तम रहेगा। बहने अपने भाई को एक श्री फल पानी वाला (नारियल ) दाहिने कलाई में रख कर बाधे तो श्री, यश व सुखी जीवन को दोनों प्राप्त कर जीवन को ऐश्वर्य वान बना सकते हैं।
आप सभी का मंगल हो।
आचार्य स्वामी विवेकानन्द जी
ज्योतिर्विद, वास्तुविद व सरस संगीत मय श्रीरामकथा व श्रीमद्भागवत कथा व्यास श्रीधाम श्री अयोध्या जी संपर्क सूत्र:-9044741252