राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन

राज्यसभा सांसद 64 वर्षीय अमर सिंह का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया है.अमर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज किया जा रहा था। साल 2013 में अमर सिंह की किडनी फेल हो गई थी. इसके बाद उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी।

आज दिन में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी थी और सभी फॉलोअर्स को ईद अल अजहा के मौके पर उन्हें बधाई भी दी।

उन्होंने अस्पताल के बेड से 22 मार्च को ट्विटर पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स में अपील करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करें।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से राजनितिक और सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है।

Related posts

Leave a Comment