अंकिता की मौत के बाद राजपूत महासभा बिहार ने आरोपित शाहरुख को फांसी देने की मांग करती है एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग हेमंत सोरेन सरकार से करती है।
राजपूत महासभा के अध्यक्ष राधे सिंह ने कहा है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो क्षत्रिय समाज के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। राजपूत महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने भी हत्यारोपित शाहरुख को फांसी देने की मांग की है।
राजपूत महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार मन्टु ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बनने के बाद झारखंड में लव जिहाद की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। लव जिहादियों का इस प्रकार मनोबल बढ़ गया है कि वह जबरदस्ती हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहे हैं। उनके साथ जबरदस्ती करते हैं। बात नहीं मानने पर मौत के घाट उतार देते हैं।
राजपूत महासभा के कोषाध्यक्ष सम्पूर्णा नन्द सिंह ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद और मतांतरण की घटनाएं बढ़ गई हैं। झारखंड में भयावह वातावरण बनाया जा रहा है।
इस तरह की घटनाओं पर कांग्रेस और झामुमो ने आंख बंद कर ली है। जिहादियों को उनका मौन समर्थन मिल रहा है। राजपूत महासभा के प्रवक्ता आर. सी. सिंह ने कहा कि जिस प्रकार अंकिता की बेरहमी से हत्या की गई उससे मानवता शर्मसार हो चुकी है। दोबारा घटना नहीं हो, इसके लिए शाहरुख को तत्काल फांसी दी जानी चाहिए।