नीतीश कुमार से डरती है भाजपा- राजीव रंजन

पटना/दिल्ली 13 अगस्त 2022: जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर सम्पूर्ण राष्ट्र आशा भरी दृष्टि से देख रहा है। कमरतोड़ महंगाई, क्षेत्रीय दलों, वाम मोर्चा एवं कांग्रेस को ख़त्म करने की तिकड़म एवं संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध चारों दिशाओं पूर्व पश्चिम उत्तर एवं दक्षिण भारत के राज्यों में भयंकर आक्रोश पनप रहा है, जिसे बिहार के सात दलों के गठबंधन ने एक सामूहिक प्रकटीकरण का स्वरुप प्रदान किया है।

श्री प्रसाद ने कहा कि दक्षिण के राज्यों में खस्ताहाल बीजेपी को पूर्वी, केंद्रीय भारत के साथ हिंदी पट्टी में भी जनता पछाड़ेगी।

श्री प्रसाद ने कहा कि संयुक्त विपक्ष एवं जनाक्रोश के सामने बीजेपी की अधिनायकवादी, अलोकतांत्रिक, जनविरोधी नीतियों की पराजय सुनिश्चित है।

श्री प्रसाद ने नीतीश कुमार से भाजपा को डर का दावा इसीलिए किया है कि श्री कुमार देश के सर्वाधिक अनुभवी मुख्यमंत्री हैं, सभी दलों में उनकी स्वीकार्यता है एवं 40 वर्षों का उनका बेदाग संसदीय जीवन है एवं उनमें देश में बिखरे विपक्ष को एकजुट कर बीजेपी को कड़ी शिकस्त देने का माद्दा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *