पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने केन्द्र सरकार से पूछा है कि राष्ट्र के लिए योगदान देने वाले पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम को बदलकर अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम का नाम नरेन्द्र भाई मोदी करने वाले पहले यह बता दे कि उन्होंने सत्ता में रहने का फायदा अपने हित में स्टेडियम का नाम बदलकर क्या सरदार पटेल के नाम का अपमान नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी के नाम से चल रहे राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचन्द के नाम पर रखकर किनकी भावनाओं का सम्मान किया यह बात समझ से परे है। अगर मेजर ध्यानचन्द के मान सम्मान को ही बढ़ाना उदेश्य था तो भारत सरकार को इन्हें भारत रत्न के पुरस्कार से सम्मानित करना चाहिए था। इससे देश के लोगों के साथ साथ हॉकी खिलाडिय़ों के जज्बे को भी बढ़ावा मिलता। दरअसल भाजपा एवं केन्द्र सरकार महापुरूषों के नाम को बदलकर नरेन्द्र मोदी को सम्मानित करती है लेकिन बदले की भावना में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गाँधी के बलिदान और योगदान को भूलाने के लिए ओछी राजनीति को खेल में भी इस्तेमाल कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्वेता / पटना