जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों पर फेसबुक संडे लाइव के माध्यम से पार्टी नेताओं से किया संवाद

पटना 26 जुलाई 2020: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज फेसबुक संडे लाइव के माध्यम से आज कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों, इनसे निबटने के संबंध में राज्य सरकार की कार्य योजना एवं जन भागीदारी पर पार्टी नेताओं से संवाद किया।

श्री प्रसाद ने कहा कि पूरे देश में कल तक 13 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आये हैं और 31 हज़ार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जिसमे अकेले महाराष्ट्र में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए ,वहीं 13 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। तमिल नाडु एवं दिल्ली में क्रमशः संक्रमण के मामले 2 लाख एवं 1 लाख 28 हज़ार से ज्यादा हैं जबकि मौतें क्रमशः 3320 एवं 3777 कल तक दर्ज हुई हैं। वहीं बिहार में भी लगभग 34 हज़ार लोग संक्रमित हुए और दुर्भाग्य से इनमे 220 लोगों की मौत हो गयी। स्पष्ट है कि पूरी दुनिया और इस देश मे इस महामारी ने तबाही मचा दी है।

श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं एवं जागरूकता अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही लगातार आवश्यक निर्देश सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों को दे रहे हैं। लेकिन एक राजनीतिक दल के रूप में जदयू के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की यह जबाबदेही है कि स्वयं सतर्क एवं सावधान रह कर खुद का बचाव करें। साथ ही जन जन तक मास्क, गमछा एवं रुमाल से चेहरा ढंकने, दो गज की दूरी एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा एवं खाद्य सामग्री के सेवन का मंत्र भी पहुंचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *