128 वर्ष पूर्व सन् 1887 में स्थापित कायस्थ समाज की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आज दिनांक 27 नवम्बर 2016 रविवार को राजेन्द्र भवन, नई दिल्ली में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता महासभा के राट्रीय अध्यक्ष डा0 आाीष पारिया तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विव विमोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया ।
महासभा द्वारा पूर्व निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओं पर विचार विर्मश करते हुए महासभा को राष्ट्रीय, प्रान्तीय व जनपदीय स्तर से लेकर नगरीय, तहसील व ब्लाॅक स्तर तक विस्तारित कर कायस्थ समाज को एकजुट करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की समस्त कार्यकारिणी के द्वारा सर्वसम्मति से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेा अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री विव विमोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि श्री राजीव रंजन प्रसाद के संगठन में सक्रिय रचनात्मक भूमिका एवं समाजहित की अपेक्षा के साथ मैं अपनी तथा महासभा की ओर से श्री प्रसाद को बधाई प्रेषित करता हुॅं।
उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बिहार प्रदेा प्रवक्ता अतुल आनन्द ‘सन्नु’ ने बताया कि महासभा के द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के कमजोर बालक, बालिकाओें को ािक्षा एवं प्रािक्षण हेतु आर्थिक सहयोग, समाज की जरूरतमंद विकलांग, विधवा व परित्यक्त महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार आर्थिक एवं अन्य सहयोग प्रदान करने का निर्णय लिया गया । समाज के ािक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों को मार्गर्दान एवं रोजगारपरक शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम चरण में हर प्रान्त की राजधानी वाले ाग में कैरियर काउन्सिलिंग, फैसिलिटेान एवं रिसोर्स सेन्टर की स्थापना का निर्णय लिया गया । यह भी निर्णय लिया गया कि महासभा अपने समाज के साथ-ही-साथ अन्य समाजों के जरूरतमंद, गरीब व असहाय महिला, पुरूाों, बालक, बालिकाओं के सहयोग एवं कल्याण हेतु आवयक गतिविधियों का संचालन करेंगे तथा विभिन्न राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता प्रदान कर समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपनी एवं महासभा की सक्रिय भूमिका सुनिचित करेंगे ।
श्री राजीव रंजन प्रसाद के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ0 मुकेा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई0जे0के0 दत्ता, महासभा के प्रदेा महासचिव दीपक कुमार अभिषेक, प्रवक्ता अतुल आनन्द ‘सन्नु’, प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिन्हा, युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व जदयू महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश कुमार ‘डब्लू’, युवा संभाग के प्रदेा अध्यक्ष राजेा सिन्हा ‘‘संजू’’, उपाध्यक्ष राकेा राज ‘‘गुल्लु’’, युवा संभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ जयपुरियार, अधिवक्ता शाांक शेखर सिन्हा, अधिवक्ता संजय सिन्हा, कुमार आर्यण, साकेत सिंहा इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया है एवं श्री राजीव रंजन प्रसाद एवं शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है।