आज राजद संसदीय दल की बैठक 10 सर्कुलर रोड मे हुई। राज्य राजद संसदीय दल की बैठक अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता मे हुई जबकि राष्ट्रीय राजद संसदीय दल की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी की अध्यक्षता मे हुई। बैठक की समाप्ति के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य एवम राष्ट्रीय संसदीय दल की अलग अलग बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि बिहार विधान परिषद के लिये तीन राजद उमीदवारों ,स्नातक एवम टीचर निर्वाचन छेत्रों के लिये राजद उमीदवारों के चयन के लिये राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया है।
बैठक मे भारत- चीन सीमा पर हुए झड़प मे शहीद हुए वीर भारतीय सैनिको को एक मिनट का मौन रख कर श्रधंजलि अर्पित की गयी।
बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव,पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता ने भी संबोधित किया।
बैठक मे पूर्वमंत्री यथा अब्दुल बारी सिद्दीकी,श्रीमती कांति सिंह, सीताराम यादव, अशोक कुमार सिंह, रामविचार राय, शिवचंद्र राम, सरफराज आलम विधायक यथा भोला यादव, अबु दुजाना श्रीमती स्वीटी हेम्ब्रम, विजय प्रकाश यादव, कुमार सर्वजीत सहित संसदीय दल के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।