‘मुंगेर कल और आज’ पर जैन धर्मशाला मुंगेर में राजा कर्ण मीर कासिम समिति द्वारा किया गया सम्मान समारोह

मुंगेर. आज जैन धर्मशाला मुंगेर के प्रांगण में राजा कर्ण मीर कासिम समिति द्वारा सम्मान समारोह संगोष्ठी ‘मुंगेर कल और आज’ के विषय पर किया गया जिसकी अध्यक्षता कमेटी के संयोजक जफर अहमद ने किया। जबकि संचालन एहतेशाम आलम ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में प्रभात खबर के प्रभारी राणा गौरी शंकर सिंह, दैनिक जागरण के प्रभारी प्रशांत कुमार, मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी, दिनेश कुमार सिंह, जियाउर रहमान थे। इस अवसर पर कमेटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे किए गए कार्यों पर 5 लोगों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें चिकित्सीय क्षेत्र से डॉक्टर फिरदौस आलम सामाजिक क्षेत्र से विनोद यादव कोविड-19 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव शिक्षा के क्षेत्र से गाजी अमानुल्लाह मानव सेवा क्षेत्र से त्रिपुरारी कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्षीय संबोधन में जफर अहमद ने कहा कि यह कमेटी लगातार कई वर्षों से इस तरह की कार्य करते चली आ रही है तथा आगे भी करती रहेगी। आज के विषय ‘मुंगेर कल और आज’ पर उन्होंने कहा कि हम सभी सामाजिक तथा राजनीतिक लोगों को मिलजुल कर इस मुंगेर को मजबूत करने के लिए कदम से कदम मिलाकर सभी को साथ चलना पड़ेगा। कल का जो मुंगेर था वह आज कहीं बेहतर है लेकिन फिर भी समस्याएं हैं। इसलिए सरकार कुछ दिनों के लिए आती हैं, परंतु सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपना काम करती है। लेकिन आम लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है, तभी यह मुंगेर आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने भी एक स्वर में मुंगेर के विकास के लिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए एकजुटता के परिचय को लेकर आगे बढ़ने की शपथ ली। इस अवसर पर कई सम्मानित लोगों ने आकर मान सम्मान बढ़ाया। जिसका कमेटी दिल से धन्यवाद ज्ञापित करती है।

इस अवसर पर राजद के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन प्रसाद सिंह, संजय पासवान, डा रोहित कुमार, मोहम्मद आबिद, शिशिर कुमार लालू, दुर्गेश कुमार सिंह, संजय केसरी, मोहम्मद कायनात, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रोफेसर अबू सुफियान, प्रोफेसर अबू सुफियान, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।

जिला प्रतिनिधि, मुंगेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *