3 किलोमीटर दूरी तय करने में रेलवे को लगा 62 मिनट

पटना। 03612 डाउन सासाराम पटना सवारी ट्रेन का सचिवालय हॉल्ट से पटना जंक्शन पहुंचने में 62 मिनट का समय लगा है।  इस ट्रेन को सुबह 10.28 बजे सचिवालय हॉल्ट से प्रस्थान करने के बाद पटना जंक्शन पर 11.30 बजे आगमन होता है यानि सचिवालय से पटना जंक्शन की 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में 1 घंटा 2 मिनट लगता है। बिफोर समय को मेंटेन करने के लिए इस ट्रेन को बिहटा, नेउरा, दानापुर और फु लवारी शरीफ में शंट कराया जाता है। बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रसाद शर्मा ने कहा कि दो ट्रेनों को मेल कराकर यात्रियों को परेशानियों से बचाया जा सकता है  या 03379 डाउन के समय में परिवर्तन कर पाटलिपुत्र जंक्शन से 09.50 में प्रस्थान कराकर फु लवारी शरीफ  में 10.13 आगमन करा कर मेल कराया जाए ताकि 03612 डाउन के यात्री इस गाड़ी पड़ सवार होकर पटना जंक्शन समय से पहुंच सके। जिससे घंटों का समय बचत कर अपना आवश्यक काम कर सके। इससे सभी वर्ग के यात्री परेशान है। बिहार दैनिक यात्री संघ ने मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा, महासचिव नन्द किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी और संयुक्त सचिव के बी राय ने अनुपम शर्मा महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल एवं दानापुर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार से मांग किया है कि  03612 डाउन के समय में परिवर्तन कर सुबह 10.30 तक पटना जंक्शन पर आगमन करायी जाए जिससे यात्रियों की कठिनाईयां दूर हो सके। इस सम्बन्ध में 27 दिसंबर 2021 को जेडआरयूसीसी मीटिंग में महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा गया था।

Related posts

Leave a Comment