छठ महापर्व के खत्म होते ही देश के विभिन्न राज्यों से बिहार आये लोगों का वापस जाने का सिलसिला शुरू हो गया है । इसे देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने देश की पहली 3एसी इकोनॉमी क्लास वाली गति शक्ति एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिये हैं। इसके साथ बिहार से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों को एक बड़ा विकल्प मिल गया है। शक्ति एक्सप्रेस महज पांच स्टेशनों पर ही रुकेगी।
ट्रेन के सभी कोच अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए हैं
रेलवे ने यह फैसला छठ महापर्व में पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए लिया है। इसके साथ इस ट्रेन में 3एसी इकोनॉमी के सभी 20 कोच अत्याधुनिक तरीके से बनाए गए हैं। ट्रेन के बर्थ के डिजाइन में सुधार करते हुए इसे यात्रियों के लिए पहले की तुलना में ज्यादा आरामदायक बनाया गया है। वैसे में छठ महापर्व की समाप्ति के बाद रेलवे का यह निर्णय बिहार से बाहर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए सुविधाजनक है।
यात्रियों को मिलेगी राहत
उल्लेखनीय है कि इस स्पेशल ट्रेन में 3एसी इकोनॉमी की कुल 20 कोचें हैं, जिससे यात्रियों को वेटिंग लिस्ट के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इस कड़ी में गाड़ी संख्या 01683 गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन पटना से 12, 14, 16 और 18 नवंबर की शाम 5:45 बजे खुलेगी, जो अगले दिन सुबह 9.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी में 01684 आनंद विहार टर्मिनल से गति शक्ति सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 13, 15 एवं 17 नवंबर की रात 11.10 बजे खुलेगी। अगले दिन 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन में यह स्पेशल ट्रेन दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।