पटना। स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के तहत् स्वच्छता को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं पांचों मंडलों में 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया रहा है। इस दौरान स्टेशन परिसर एवं टे्रनों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्वच्छता प्रतियोगिता, निबंध एवं ड्राईंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा।
स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के दिशा निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत अशोक कुमार, अपर महाप्रबंधक द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला कर की गई। इस अवसर रेल कर्मियों ने अपने परिवेश को स्वच्छ रखने एवं श्रमदान कर इस मुहिम में अपने योगदान का संकल्प लिया। मुख्यालय परिसर में अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा परिसर को स्वच्छ रखने हेतु सांकेतिक सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश दिया गया। साथ ही मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इसी क्रम में रेलकर्मियों तथा उनके आस पास बेहतर स्वच्छ वातावरण बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के स्लोगन के साथ स्काउट एंड गाइड द्वारा फेरी निकाली गयी।
श्वेता / पटना