संतोष कुमार शर्मा / मधुबनी
मधुबनी जिला के जयनगर में दुर्गा मंदिर के समीप 35 नम्बर रेलवे गुमटी के निकट एक 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। सूत्रों के मुताबिक हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक के सिर सहित शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। शव की पहचान कर ली गई है। मृतक जयनगर के बस्ती पंचायत स्थित राजपुताना मोहल्ले के वार्ड सात निवासी स्वर्गीय मोहम्मद सलीम का 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद रफीक बताया जा रहा है।
शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही जयनगर अपर थानाध्यक्ष एसएन सारंग के साथ ही रेल पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
देखें विडियो