रेलवे कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर आज दिनांक 27 तथा 28 अक्टूबर से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी द्वारा 31वां केंद्रीय परिषद सम्मेलन खुरखुरा रेलवे सामुदायिक भवन, गया में प्रारंभ हुआ।
सम्मेलन की अध्यक्षता डी के पांडेय अध्यक्ष(इसीआरकेयू) ने किया। सम्मेलन में महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, मो. जियाउद्दीन, मिथिलेश कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश एवं पूरे हाजीपुर जोन से आए हुए सभी प्रतिनिधिगण शामिल हुए और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद किए।
सम्मेलन मे इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री अमित घोष एवं अन्य पदाधिकारी अतिथि के रुप में शामिल हुए और संघर्ष का समर्थन किया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य 1. एनपीएस को निरस्त कर ओपीएस( ओल्ड पेंशन स्कीम) लागू करना। 2. सभी नियुक्तियों पर अतिशीघ्र बहाली करना। 3. पंडित दीनदयाल जंक्शन के टीटीई रेस्ट रूम के छतिग्रस्त छत एवं शौचालय का यथाशीघ्र रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार मरम्मत कार्य करवाना। 4. टिकट चेकिंग कर्मचारियों को लो अर्निंग के नाम पर वरीय अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जाना बंद करें।