जदयू की रैली में तीस हजार चिकित्सक होंगे शामिल:- डॉ .मधुरेन्द्र पाण्डेय

एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन में सूबे के तमाम जिलों से करीब तीस हजार चिकित्सक रैली में शामिल होंगे।साथ ही रैली में भाग लेनेवाले कार्यकर्ताओं के लिए जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ ने चिकित्सा की पूरी व्यवस्था की तैयारी में जुट गई है।

प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह व उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने बताया कि रैली हेतु चार एंबुलेंस 29 मार्च को रात्रि से ही मुस्तैद रहेगी।जदयू के प्रदेश कार्यालय में एक एंबुलेंस 24 ऑवर्स मुस्तैद रहेगी जो जरूरी पड़ने पर पी एम सी एच पहुंचाने का काम करेगी।

दो एंबुलेंस सभास्थल गांधी मैदान में व एक चलंत एंबुलेंस होगा जो विभिन्न जगहों पर ठहरे हुए क्षेत्रों में भ्रमण करते रहेगी।पार्टी दफ्तर ,सभास्थल के पास  चिकत्सा काउंटर लगा रहेगा जंहा प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक के साथ साथ दवा भी उपलब्ध रहेगी।

साथ ही महिला चिकित्सक व नर्स भी सभास्थल पर व पार्टी दफ्तर के पास उपलब्ध रहेंगी।जरूरत पड़ने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आवास पर भी चिकित्सा काउंटर का  व्यवस्था की जाएगी।

जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ की आज हुई एक आपात बैठक में उपरोक्त निर्णय लिए गए।बैठक में डॉ प्रणव कुमार,डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ अब्दुस सलाम,डॉ सरोज सिन्हा,डॉ श्री निवास सिंह,डॉ शोभा सिंह,डॉ वीभा सिंह,डॉ कमलेश कुमार, डॉ खुर्शीद आलम आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *