6 जनवरी से रेल टिकट हुआ महंगा, देखें नए रेट

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अब किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली है. कोरोना काल में छह जनवरी से चलनी वाली ट्रेन में यात्रा करने वालों को ज्यादा किराया देना होगा. यह बढ़ा हुआ किराया 6 जनवरी से लागू हो जाएगा. अब सिर्फ रिजर्वेशन वाले यात्री ही ट्रेन से जा सकेंगे. अगर उनको मैलानी से गोला भी जाना है तो रिजर्वेशन कराना होगा और उसकी फीस भी अदा करनी होगी. इसमें किराया भी बढ़ा दिया गया है.

22 मार्च से बंद पड़ी रेल सेवाओं को बहाल करने की कवायद शुरू हुई है. सबसे पहले मैलानी से गोरखपुर तक ट्रेन चलेगी. रेलवे ने छह जनवरी से ट्रायल के तौर पर यह ट्रेन शुरू की है. पर ट्रायल कुछ अलग है. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रिजर्वेशन अनिवार्य कर दिया है. अब चाहें जितनी दूर का सफर करना होगा, रिजर्वेशन जरूरी है.

मैलानी से नया किराया-

मैलानी जंक्शन से लखीमपुर पहले 40 रुपये, अब 55 रुपए
मैलानी जंक्शन से हरगांव– पहले 45 रुपये, अब 60 रुपये
मैलानी जंक्शन से सीतापुर– पहले 55 रुपये, अब 70 रुपये
मैलानी जंक्शन से लखनऊ जंक्शन– पहले 75 रुपये, अब 90 रुपये
मैलानी जंक्शन से गोरखपुर–पहले 175 रुपये और अब 190 रुपये

Related posts

Leave a Comment