सीसीए व 107 पर हो त्वरित कार्रवाई-आयुक्त

पटना। नगर निकाय चुनाव को लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि अपने कार्यालय में आज प्रतिनिधि से विशेष वार्ता में कहा कि निकाय चुनाव में लगे कर्मी मुस्तैदी से काम करें साथ ही सीसीए, धारा 107 की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण कैसे हो इसके लिए इससे जुड़े कर्मी सूचना एकत्र कर उस पर त्वरित कार्रवाई करें। बूथों का सत्यापन, अग्नेयास्त्र का सत्यापन साथ ही साथ क्षेत्र के फरार वारंटियों, अपराधियों के प्रति त्वरित कार्रवाई कर अपने वरीय अधिकारियों को भी सूचित करें।उ न्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण संचालन कराने के लिए मीडिया, समाज और प्रशासन को मिलकर काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि जनता को जागरुक करने के प्रति भी कार्य होना चाहिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कई पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने की जरुरत होती है उसमें कोई कोताही नहीं बरतें। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि मतदान केन्द्र का सत्यापन त्वरित गति से करें। अगर जहां भी समस्या आए तो वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दें। शस्त्र का सत्यापन शत प्रतिशत हो इसके लिए अधिकारियों को भी सजग रहना होगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आचार संहिता का पालन सख्ती से हो तथा इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वर्षो से एक ही स्थान पर जमें अधिकारियों व कर्मचारियों पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई हो ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो।

Related posts

Leave a Comment