पत्रकारों को उपलब्ध कराये जाएंगे प्रश्नोत्तर

पटना। बिहार विधान परिषद् की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक करते हुए विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि डिजिटल सदन होने के बावजूद प्रेस के सदस्यों को प्रश्नोत्तर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने परिषद् के गंभीर चर्चाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि यहां जनहित में नीतिगत बहस होती है। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उच्च सदन में होनेवाली उच्च कोटि के बहसों को जनता तक पहुंचाने में अपनी महती भूमिका का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि परिषद् के प्रेस रुम में भी वाई फ ाई की व्यवस्था कर दी गई है। प्रेस सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया भेलाड़ी ने सुझाव दिया कि प्रेस प्रतिनिधियों की संख्या में वृद्धि होने के कारण एक मीडिया हाऊस से अधिकतम चार सदस्यों को प्रेस कार्ड दिया जाना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment