पुस्तक मेला में पप्पू यादव के लिखित पुस्तक द्रोहकाल का पथिक एवं जेल का सबसे अधिक डिमांड है-एजाज अहमद

पटना 11 नवंबर 2019 -:पटना पुस्तक मेला पटना के गांधी मैदान में युवा शक्ति की ओर से शिक्षा संवाद 2019 के अंतर्गत आज राजनीति और बिहार विषय पर परिचर्चा की गई। जिसमें करीब 25 प्रतिभागी शामिल हुए, इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू ,प्रदेश प्रधान महासचिव सूय॔ नारायण साहनी , छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष विशाल कुमार प्रधान महासचिव आजाद चांद ,महासचिव सनी यादव ,आदित्य कुमार सहित अन्य छात्र एवं युवा नेता उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजक शहरयार खान पूरी सक्रियता के साथ कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे ।
10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विभिन्न विषयों पर परिचर्चा में प्रतिभागी भाग लेंगे और जो बेहतर प्रतिभागी होंगे उन्हें युवा शक्ति के के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 18 नवंबर को पुरस्कृत करेंगे और जो भी प्रतिभागी भाग लेंगे उन सभी को युवा शक्ति की ओर से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद एवं कार्यक्रम के आयोजक शहरयार खान ने संयुक्त रूप से युवाओं छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में पटना पुस्तक मेला में युवा शक्ति के कार्यक्रम में शामिल होने तथा परिचर्चा में भाग लेने की अपील की है,जिससे कि समाज में बेहतर वातावरण का निर्माण किया जा सके
साथ मे राजनीति और स्वच्छता में युवा शक्ति की क्या भूमिका होगी इस पर भी नेताओं के द्वारा जानकारी दी जाएगी।पुस्तक मेला मे पप्पू यादव की लिखित द्रोहकाल की पथिक एवं जेल किताब का डिमांड सबसे अधिक हो रहा है ।

Related posts

Leave a Comment