पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी का 77 वां प्राकट्य महोत्सव 19 जून2020 को राष्ट्रोंत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा- शैलेश तिवारी

सनातन धर्म ध्वजा के परम संवाहक विश्व के महान विभूति अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठ के 145 वे श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के 77 वे प्राकट्य महोत्सव 19 जून को राष्ट्रोंत्कर्ष दिवस के रूप में मंगलमय वातावरण में देशभर के विभिन्न प्रांतों में उत्सव पूर्वक मनाया जावेगा कोरोनावायरस संकट की परिस्थिति में विशाल धर्मसभा सम्मेलन आदि कार्यक्रम संभव नहीं होने पर गोवर्धन पीठ पुरी में आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक संगोष्ठी का भव्यतम कार्यक्रम 14 से 19 जून को पूज्य पाद श्री शंकराचार्य महा भाग के पावन सानिध्य में निर्धारित किया गया है.

विगत कई वर्षों से यह दिव्य बिहार की पावन धरा में महाराजश्री के जन्म स्थान हरिपुर ग्राम में आयोजि हो रहा है। इस वर्ष भी यह भव्य महोत्सव पूर्वक मनाने की तैयारियां थी । रुद्राभिषेक और वृक्षारोपण आदि का कार्यक्रम हरिपुर में आयोजित है।

परम सौभाग्य का विषय है ऐसे महान विभूति के प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर सोशल मीडिया गोवर्धन पीठ पुरी से संचालित यूट्यूब फेसबुक से आप प्रतिदिन सायंकाल 6:30 स 8:00 बजे रात्रि तक जगतगुरु शंकराचार्य जी का दर्शन एवं अद्भुत अमृतवाणी में मार्गदर्शन युक्त पावन संदेश आशीर्वचन श्रवण कर लॉकडाउन की स्थिति में अपने घर में ही सपरिवार सत्संग लाभ प्राप्त कर जीवन को धन्य बनावे।

इस क्रम में देशभर के प्रख्यात विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध इसरो डीआरडीओ आईआईटी आर सी एम आर भारतीय जीवन विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिकों का दिव्य उद्बोधन एवं मार्मिक व्याख्यान श्रवण करने का भी ऐतिहासिक अवसर सुलभ हो रहा है ऐसे दिव्य पावन कार्यक्रम के माध्यम से सनातन धर्म संस्कृति का महत्व तथा रस रहस्य को दर्शन अध्यात्म एवं विज्ञान के दृष्टिकोण से समझने का महत्वपूर्ण संदेश विश्व हित की भावना से प्रसारित होगा.

अतः आप सब सपरिवार ऐसे कल्याणकारी प्रवचनो को अवश्य श्रवण कर राष्ट्रोंत्कर्ष अभियान से जोड़ने का प्रयास करें उक्त आशय की जानकारी देते हुए आचार्य झम्मन शास्त्री जी पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आषाढ़ कृष्ण त्रयोदशी 19 जून को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में सर्वहित कल्याण की भावना से प्रातः 10:00 से 12:00 श्री रुद्राभिषेक शिव पूजन आराधना सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा पाठ के साथ गुरुदेव भगवान के द्वारा प्रदत संदेश के अनुसार पाठ जप वृक्षारोपण आदि के साथ विभिन्न सेवा प्रकल्प के माध्यम से कई कार्यक्रम सादगी पूर्ण वातावरण में अपने अपने घरों में आयोजित करें तथा सब मिलकर दिव्य आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त कर कोरोना वायरस संकट निवारण हेतु प्रार्थना प्रस्तुत करेंगे धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी की ओर सेप्रो इन्दिरा झाजी ने अपील की है सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्त वृंद कार्यक्रम से लाभ उठाकर जीवन में सर्व विधउत्कर्ष को प्राप्त करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *