पटना। पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर झाझा मोकामा पटना पं दीन दयाल उपाध्याय जं के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन निर्णय लिया गया है।
82315 कोलकाता हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल 1 अक्टूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन 18 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 82316 हरिद्वार कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल हरिद्वार से 2 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.20 बजे पटना रूकते हुए तीसरे दिन 3.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। इस सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे।
03169 कोलकाता हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार 8, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 5 व12 नवम्बर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन रविवार को 18 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 03170 हरिद्वार कोलकाता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार अर्थात 9, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 6 एवं 13 नवम्बर को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 3.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 03125 कोलकाता अजमेर पूजा स्पेशल 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार 4,11,18 एवं 25 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से 14 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी।
वापसी में 03126 अजमेर कोलकाता पूजा स्पेशल 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार अर्थात 5, 12, 19 एवं 26 अक्टूबर को अजमेर से 22 बजे खुलकर गुरूवार को 17.30 बजे पटना रूकते हुए शुक्रवार को 5 बजे कोलकाता पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे।