जनसमस्याओं के समाधान और पप्पू यादव की रिहाई को लेकर निकाला गया लोक न्याय मार्च

जन समस्याओं के समाधान हेतु एवं जन अधिकार पार्टी (लों) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पु यादव की रिहाई को लेकर पार्टी के मधुबनी जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से लोक न्याय मार्च निकाला गया।

यह लोक न्याय मार्च जिला मुख्यालय से पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन, शंकर चौक,बाटा चौक, थाना चौक होते हुए पुनः जिला मुख्यालय पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम लोग शामिल थे। सभी पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करो, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ों, नौकरी दो, नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो, एवं गरीबों का सेवक पप्पु यादव जी को रिहा करो जैसे नारा बुलंद कर रहे थे।

लोक न्याय मार्च का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव ने सरकार को आगाह करते हुए कहा कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद है, बच्चों की पढ़ाई ही नहीं हुआ तो बच्चों के अभिभावक प्राईवेट स्कूल के संचालक को फी किस लिए देंगे। हम मानते हैं कि प्राईवेट स्कूल के संचालक को भी लॉकडॉउन के कारण काभी नुकसान हुआ है। सरकार अभिलम्ब बच्चों के स्कूल फी माफ करने के लिए प्राईवेट स्कूल के संचालक को नोटिस जारी करें एवं प्राइवेट स्कूल के संचालक को भी क्षतिपूर्ति प्रदान करें।

बिहार में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण आए दिन लोग काल के गाल में समा रहे इस पर सरकार का ध्यान नहीं लेकिन पप्पु यादव जी जैसे जन जन के सेवक अपने जान की परवाह किए बगैर लोगों को हर तरह से मदद पहुंचा रहे थे उन्हें जेल में बंद करके रखा है। नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए जो काम इनके एवं इनके सहयोगी पार्टी के सांसद ,विधायक, मंत्री को करना चाहिए वह काम पप्पु यादव जी कर रहे थे।

यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं, अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त करने, मनरेगा कार्य को कृषि कार्य से जोड़ने, नौकरी दो नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दो एवं सेवक पप्पु यादव की रिहाई जैसे पांच सूत्री मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो और जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इस लोक न्याय मार्च में तमन्ना शेख, ब्रजकिशोर भारती, बेचन यादव, सुजीत यादव, अरुण कुमार यादव, अवधेश कुमार, चंदन प्रकाश, इंदल यादव, रामकुमार सिंह, विजय दास, विनोद यादव सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Related posts

Leave a Comment