18वें अधिवेशन में चुने गए महासंघ के नए सत्र के प्रांतीय पदाधिकारी

पटना (8 जनवरी, 2023) : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) द्वारा आयोजित 18वां दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया।

इस सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवकांत झा, झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस खुला अधिवेशन में महासंघ के नए सत्र के प्रांतीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें राकेश सिंह प्रांतीय अध्यक्ष, उमाशरण मंडल प्रांतीय महासचिव, संदीप कुमार कोषाध्यक्ष, मुनीर खां, शिव प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार उपाध्यक्ष चुने गए।

इसके अलावा बिन्दा कुमारी, अजित कुमार, राकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार संयुक्त सचिव चुने गए। इसके पश्चात नव निर्वाचित महासंघ के पदाधिकारी एवं जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अधिवेशन को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अधिकांश कर्मचारी नेता महासंघ के लंबित 19 सूत्री मांगों पर प्रकाश डाला।

मुख्य रूप से पुरानी पेंशन योजना लागू करना, विभिन्न संवर्गों को नियमित करना, विभिन्न संवर्गों में लंबित प्रोन्नति देना आदि मांगों पर प्रमुखता से बात उठाई गई। खासकर नयी पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर ज्यादा जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में महेश शर्मा एवं कपिलदेव नारायण यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ अधिवेशन की समाप्ति की घोषणा की गई।

Related posts

Leave a Comment