गर्व- 100 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज बिहार शरीफ स्टेशन पर फहराया गया, 75 प्रमुख स्टेशनों पर फहराने की है योजना

नालंदा. दानापुर रेल मंडल द्वारा बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा आन-बान-शान से लहराया गया. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्व्ज का ऑनलाइन अनावरण किया. इस मौके पर डीआरएम सीनियर डीसीएम समेत रेलवे के अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.


सांसद व वरीय रेल अधिकारियों ने बताया कि इससे नालंदा का गौरव बढ़ेगा. सांसद ने बताया कि 22 अक्टूबर, 2018 को एक आदेश निर्गत किया था कि देश में 75 प्रमुख स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचा पोल लगाकर उस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का काम किया जाएगा. उसी कड़ी में आज बिहार शरीफ में यह ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ.


नालंदा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. बिहार शरीफ जिला मुख्यालय होने के कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है. बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन की स्थापना वर्ष, 1903 में हुआ था. इस स्टेशन का पुनरोद्धार 1962 में किया गया. लेकिन 2017 में इस लाईन का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है.


यहां से पर्यटकों की सुविधा के लिए कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों की मांग सांसद काफी समय से करते आ रहे हैं. राजगीर से कोलकता, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलौर और अहमदाबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की गई है. इस अवसर पर मंडल सुरक्षा आयुक्त आलोक कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुमन कुमार सिंह, सौरभ सुमन, अभय कुमार शशिकांत कुमार टोनी आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

 

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *