सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था चेंज ए लाइव द्वारा क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

बिहार का सरताज” डांस का रियालिटी शो इसको जो पूर्णता ऑनलाइन आयोजित की गई थी, उन बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वीतीय एवं तृतीय पुरस्कार के अलावा सैकड़ों प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. संस्था के अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कहा कि बिहार में कला को बढ़ावा देने के लिए संस्था इस तरह के कार्य हमेशा करते आई और आने वाले वर्ष में गाने रियलिटी शो “स्वर झंकार “लेकर आएगी. पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया. जिसमें सभी प्रतिभागियों के साथ कला सम्बन्धी बातों पर चर्चा भी की गयी.

उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल, दीपायन संस्था, रेस मीडिया के सदस्यों ने काफी अहम भूमिका निभाई. जूनियर ग्रुप में आरात्रिका सिन्हा एवं सीनियर ग्रुप में राजश्री ने विजेता का ख़िताब हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *