पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा कि केंद्रीय के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा तेरह सरकारी कंपनियों के निजी करण इसी साल से करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार अपने निजी उद्योगपति मित्रों को फ ायदा पहुंचाने के उद्देश्य से देश के नामी गिरामी परिसंपत्तियों को बेच रही है। उस कंपनियों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खाते में एवं निजी तौर पर अलग अलग नेताओं को निजी फ ायदा पहुंचाने का काम कर रही है जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी तेजी से फ ल फू ल रही है।
सरकार के निजीकरण के फैसले का राष्ट्रीय जनता दल शुरू से विरोध करता है और विरोध करता रहेगा। बिहार में जिस प्रकार सात राजमार्गों पटना एयरपोर्ट तथा निजी रेल परिचालन का कड़ा विरोध करता है। देश में निजी परिसंपत्तियों को सरकारी करण करके उस कंपनी को फ ायदे में पहुंचाने का काम पहले की सरकारों ने किया है परंतु केंद्र की भाजपा की सरकार पहले से खड़ी की गई कंपनियों को निजी हाथों में सौंप कर देश के साथ धोखाधड़ी कर रही है। केंद्र सरकार अगर इसी प्रकार से निजीकरण करती रही तो आने वाला समय में देश निजी कंपनियों का हब बन जाएगा और सरकार इन्हीं निजी क्षेत्र के मालिकों के द्वारा संचालित होगा। यह कंपनियां अपनी मुनाफ ा कमाने में व्यस्त रहेगी तथा जनता के हितों का इन से कोई लेना देना नहीं रहेगा यह जनता के दमन करने वाला आत्मघाती कदम है।
श्वेता / पटना