लातेहार :- श्रावण मास में जहां चहूं ओर हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के नारे गूंज रहे हैं।आज इसी बीच प्रकृति की हरियाली में एक ऐसा मनमोहक दृश्य दिखा,जिसे देखकर सबके मुखार वृन्द से बम बम भोले निकल पड़ा।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से नन्हें-मुन्ने बच्चों को मिला शिव -पार्वती रूप
अवसर था स्थानीय भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार के साप्ताहिक को-कैरिकुलर एक्टिविटी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का,जिसके माध्यम से नन्हें-मुन्ने बच्चों ने शिव -पार्वती के रूप सज्जा में दर्शन दिए।
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न वेश-भूषा में भाग लिया। कोई आसमान से उतरी परीलोक की परियाँ लग रही थीं, तो कोई स्वर्गलोक से उतरे भगवान शिव तो कोई माँ पार्वती।
बच्चों ने मंच पर आकर अपने वेश भूषा,रूप सज्जा के बारे में बतलाया।किसी ने सावन की कविता पढ़ी तो किसी ने महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया।
सभी बच्चों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र
पूरा विद्यालय प्रसाल ओम नमः शिवाय की करकल ध्वनि से गुंजायमान हो उठा।बच्चों ने शिव पार्वती के कई आध्यात्मिक गीतों पर सुंदर नृत्य की भी प्रस्तुति दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के मन- मस्तिष्क में संसार के रचयिता ईश्वर के प्रति श्रद्धा,भक्ति आस्था और जागरूकता आएगी।
उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को धन्यवाद संदेश भी भेजा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक सूरज कुमार मिश्रा, शिक्षिका तनुश्री,मोनी राय और शिक्षक विपिन रंजन तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।
विज्ञापन