सिंचाई विभाग सह आपदा विभाग के प्रधान सचिव संजय अग्रवाल गुरुवार को जिले के चर्चित कुंडघाट जलाशय परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभियंता एवं संवेदक को कई प्रकार के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधान सचिव संजय अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कई कारण एवं बाधाओं से कार्य बंद था। जिस कारण से जलाशय परियोजना का कार्य बंद था उसका हल कर लिया गया है। उपस्थित अभियंता एवं संवेदक को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि विजेता प्रोजेक्ट इन्फ्राट्रक्चर के संवेदक को अंतिम अवसर दिया गया है। जून 2023 तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। वही कहा गया कि 10 दिनों के अंदर पुनः जलाशय परियोजना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। कुंडघाट जलाशय परियोजना का कार्य शुरू होने के उपरांत अभियंता प्रमुख एवं सीनियर इंजीनियर के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग के साथ समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बार जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा और कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर क्षेत्र के लोगों को सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। मामला कोर्ट में पेंडिंग था कोर्ट से स्टे हटाया गया है। अंत भला तो सब भला का हवाला देते हुए कार्य प्रारंभ करने की बात कही गयी।
इस दौरान मौके पर चीफ इंजीनियर संजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता अभय कुमार चंदन, डीडीसी शशि शेखर चौधरी, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, सहायक अभियंता मनोज कुमार चौधरी, शशांक उपाध्याय, कनीय अभियंता मुकेश कुमार ललन, गुंजन कुमार प्रीतम कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल शामिल थे।