बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बोलीं- ‘कोविड संकट के समय हम भारत के साथ खड़े हैं’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की बात कही है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र में  लिखा गया है। इस पत्र में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के कोविड-19 महामारी के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदना और प्रार्थना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने पूरे समर्थन के साथ भारत के साथ मिलकर महामारी का मुकाबला करने का संकल्प लिया।

भारत ने भी बांग्लादेश को उपहार के रूप में दी थी 2 मिलियन से अधिक खुराक

बताना चाहेंगे, मुसीबत के वक्त में भारत ने बांग्लादेश को उपहार के रूप में वैक्सीन की 2 मिलियन डोज दी थी और उसी के परिणाम स्वरूप अब बांग्लादेश में भारत की मदद करने को आगे आया है। वहीं भारत में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि के कारण बढ़ी हुई मांग के चलते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से आपूर्ति बंद होने के बाद बांग्लादेश ने वैकल्पिक स्रोतों से कोविड-19 टीकों की खरीद के प्रयास तेज कर दिए हैं। अब तक एसआईआई द्वारा उत्पादित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन की 10 मिलियन से अधिक खुराक बांग्लादेश को प्रदान की गई है। बांग्लादेश में अब तक 58 लाख से अधिक लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं और रविवार तक 34 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक भी प्राप्त कर ली है।

जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर ने भी दिखाया समर्थन

भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर ने भी रविवार को कहा कि उनका देश कोविड-19 संकट के दौरान भारत को हर संभव मदद देने के प्रयास कर रहा है। लिंडनर ने कहा कि कोरोना वायरस से सबको मिलकर लड़ने की जरूरत है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एक ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र दिल्ली में लगाया जा रहा है। इसकी उत्पादन क्षमता चार लाख लीटर होगी। यह संयंत्र सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड अस्पताल में कल से शुरू हो जाएगा। इससे अन्य अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *