प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के मसले पर एकजुटता की अपील की

नई दिल्‍ली: गुरुवार को कोविड प्रबंधन पर पड़ोसी देशों की कार्यशाला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस कार्यशाला में कुल 10 पड़ोसी देश शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट के मसले पर एकजुटता की अपील की. मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में देशों के बीच सहयोग की भावना मूल्यवान है. यदि 21 वीं सदी एशिया की है तो यह दक्षिण एशिया और हिंद महासागर के देशों की एकजुटता के बिना संभव नहीं हो सकती है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि क्या हम डॉक्‍टरों और नर्सों के लिए विशेष वीजा योजना तैयार करने पर विचार कर सकते हैं ताकि आपात स्वास्थ्य स्थितियों में किसी देश की गुजारिश पर बिना समय गंवाए ये लोग तेजी से यात्रा कर करते हुए हमारे लोगों की मदद कर सकें।

Related posts

Leave a Comment