युद्ध स्तर पर की जा रही है छठ घाटों की तैयारियां, नहाय खाय के साथ आज से शुरू होगा चैती छठ महापर्व

पटना। पटना नगर निगम द्वारा लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। घाटों की सफ ाई के साथ ही मिट्टी का कटाव एवं बैरिकेडिंग के कार्य पूर्ण किए जा रहे है।

पटना नगर निगम द्वारा चिन्हित कुल घाटों की सफ ाई एवं घास कटाव एवं सम्पर्क पथ निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा घाटों का निरीक्षण कर गंगा का स्तर, मिट्टी कटाव एवं बैरिकेडिंग आवश्यक कार्य की निगरानी की जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा शहर में स्थित तालाबों की भी सफाई एवं सज्जा भी की जा रही है। इसके साथ ही घाट पर सुरक्षा, महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम का निर्माण एवं घाटों पर रौशनी, पीने के पानी एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

जिससे व्रतधारीयों को कोई परेशानी ना हो और व्रती अपना पर्व पवित्रता के साथ मना सकें। नूतन राजधानी अंचल के 8, पाटलीपुत्रा अंचल के 6,बांकीपुर अंचल के 10, पटना सिटी के 11 तथा अजीमाबाद के 8 घाटों सहित कुल 43 घाटों को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा पटना जिला प्रशासन ने 21 खतरनाक घाटों की सूची जारी की है। जिसमें एलसीटी घाट, पहलवान घाट, राजापुर पुल घाट,मिश्री घाट,गुलबी घाट, बी एन राय घाट, रौशन घाट, पथरी घाट,कोयला घाट, घसियारी घाट, अदालत घाट, लोहरवा घाट,हनुमान घाट, गोसाई घाट, राजा घाट,बहरवा घाट, करनालगंज घाट, सोनार घाट, दीघा पोस्टऑफिसर घाट, बिन्दटोली घाट तथा जहाज घाट शामिल है।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *