प्रीपेड बिजली मीटर से गरीबों का नुकसान एवं बिजली कम्पनियों को फायदा

बिहार आप के प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर मृणाल कु राज ने बयान मेँ कहा कि नीतीश सरकार द्वारा प्रीपेड मीटर जल्द लगाने के फैसले से गरीबों को नुकसान पहुंचेगा वहीं बिजली कम्पनियों को फायदा। प्रीपेड मीटर में उपभोक्ताओं को एडवांस में रिचार्ज कराना होगा जैसे ही पैसा खत्म होगा बिजली सप्लाई भी बंद हो जाएगी। गरीब लोगों के पास हमेशा पैसा नहीं रहता, उस स्थिति में ज़ब बिजली चली जाएगी तो बिना चार्ज किये बिजली नहीं आएगी। जितना रिचार्ज कराएंगे उतना ही उपयोग कर पाएंगे। ऐसे मेँ बिजली कम्पनियां अपनी मनमानी करेंगी, नाजायज फायदा उठाएगी।

आगे मृणाल ने कहा कि ये प्रीपेड मीटर चाइनीज कंपनियों द्वारा बनायी गई है। पुरे देश में चाइनीज समानों का बहिष्कार हो रही है, वहीं हमारे राज्य में चाइना से निर्मित प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी ने दे दी, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।इस से प्रतीत होता है कि परोक्ष रूप से अपने दुश्मन देश को मदद पहुंचाया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment