प्रेमी ऑटोवाला का फर्स्ट लुक जारी

प्रेमी ऑटोवाला का फर्स्ट लुक जारी 


पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म”प्रेमी ऑटोवाला”का फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है।निर्माता प्रेम चंद्र डी झा, दीपक सर्राफ,सपना सिंह की इस फ़िल्म में अभिनेता प्रमोद प्रेमी अभीनेत्री प्रीति ध्यानी, अमृता पाण्डेय, दीपक सिन्हा, अनूप अरोड़ा, श्रद्धा नवल, रजनीश पाठक,वीरेंद्र झा, आयज़ खान,संजय वर्मा, बबलू खान,अमित शुक्ला की प्रमुख भूमिका हैं।फ़िल्म का निर्देशन डायनेमिक निर्देशक अजय कुमार झा ने किया है ।फ़िल्म के लेखक इंद्रजीत एस कुमार,संगीत आशीष वर्मा,गीतकार आर आर पंकज व,कुंदन प्रीत,डीओपी साहिल जे अंसारी,संकलन गुर्जन्त सिंह,एक्शन फिरोज खान,डांस सुदामा मिंज,कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है ।फ़िल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेता प्रमोद प्रेमी ऑटो पर  खड़ा होकर स्टाइलिश अवतार में दिख रहे है वही अभिनेत्री प्रीति ध्यानी का सेक्सी पोज़ दर्शको को काफी लुभा रहा है।प्रेमी ऑटोवाला की कहानी किसी न किसी ऑटोवाला पर ही केंद्रित है,उनकी लाइफ स्टाईल को भोजपुरी पर्दे पर फिल्माया गया है।निर्देशक अजय कुमार झा फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे हैं कि फ़िल्म पूरी तरह से मनोरंजन का  फूल पैकेज है ,यह दर्शको को निराश नही करेंगी , क्योंकि कंटेंट व मेकिंग बहुत की स्ट्रांग है।खासकर ऑटो चालक इस फ़िल्म को बेसब्री से इंतजार कर रहे है।फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम चरण में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *