प्रशांत किशोर द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी का पिछलग्गू कहे जाने पर बिरोध किए-डॉ मधुरेंदु  पांडेय

जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मधुरेंदु  पांडेय ने प्रशांत किशोर द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी का पिछलग्गू कहे जाने का कड़ा विरोध दर्ज करते हुए पलटवार में कहा कि प्रशांत किशोर मानसिक विकृति के शिकार हो गए हैं।

जिन्हें ये पता ही नहीं है कि वे किस शब्द का प्रयोग किसके उपर कर रहे हैं। डॉ पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का सर्वोच्च राजनेता करार देते हुए कहा कि आज पूरा देश नीतीश कि नीति ,सिद्धांतों व योजनाओं का अनुसरण कर रहा है।

प्रशांत किशोर अपनी औकात से ज्यादा बोली बोल कर ओछी राजनीति के जरिए चर्चा में बना रहना चाहते हैं।

प्रशांत किशोर में नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं है।इस तरह के इंसान किसी का नहीं हो सकता।प्रशांत के पास न कोई नीति है न कोई सिद्धांत।ऐसे व्यक्ति सिर्फ अपने लाभ के लिए कुछ भी कर सकता है।

हद से नीचे गिर कर भी अपना फायदा देख सकने वाले इंसान का नाम है प्रशांत किशोर।कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी भी अपनी नीति व सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते।

देश में ऐसा कोई नेता नहीं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिछलग्गू बना सके। 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार पुनः बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। सूबे की जनता चट्टानी एकता के साथ नीतीश कुमार के साथ खड़ा है।

Related posts

Leave a Comment