मधुबनी: जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा आज जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई।इस दौरान सिविल सर्जन एवम् जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी भी मौजूद थे।
15 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चो को टीका का है लक्ष्य
यहां उल्लेखनीय है कि जापानी इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत उत्तर बिहार के 9 जिलों में सभी 15 साल से कम उम्र के सभी बच्चो को टीका दिया जाना है। मधुबनी जिला में भी उनमें शामिल है। परन्तु कोविड -19 संक्रमण के कारण यह टीकाकरण अभियान की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पाने के सूचना जिला पदाधिकारी को मिली जिससे जिला पदाधिकारी काफी चिंतित थे।जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी ने इसकी समीक्षा प्रखंडवार करने का निर्णय लिया।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी को इस टीकाकरण अभियान को घर घर जाकर युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दिया और इसकी समीक्षा पुन अगले सप्ताह करने का का भी निर्देश दिया।