भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी ने समस्तीपुर जिले के अधिवक्ता आशीष कुमार को पार्टी के युवा मोर्चा का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है।
उनके मनोनयन पर अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा, महासचिव पंकज सिंह कुशवाहा, प्रवक्ता हरेंद्र पांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा सिंह, सारण जिला के अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं युवा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव टिया गोयल ने बधाई दी है।
उक्त नेताओं ने उम्मीद जताई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिला के सभी सीटों पर कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाएंगे। उक्त नेताओं ने उम्मीद जताई है कि पार्टी अपने उद्देश्यों पर खरा उतरेगी।
पार्टी का उद्देश्य है “न रहेगा कोई भूखा, ना होगा कोई भ्रष्टाचार, सबको मिलेगा रोजगार” इन स्लोगनों के साथ आगे बढ़ने की और कार्य करने की प्रेरणा दी गई है। नेताओं ने विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में विशेष रूप से मजबूत भागीदारी मिल सके, इसलिए समस्तीपुर जिला के अधिवक्ता आशीष कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।