रिन्युएबल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक वेहिकिल एक्सपो में दिखा अश्वशक्ति ई- रिक्शा का दम

पटना : ज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय रिन्युएबल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक वेहिकिल एक्सपो में अश्वशक्ति ई- रिक्शा ने अपना जलवा बरकरार रखा है। अपने दमदार फीचर्स के कारण अश्वशक्ति ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

अश्वशक्ति ई- रिक्शा के निदेशक राहुल धमीजा ने कहा कि यह एक्सपो ग्रीन एनर्जी और ई- मोबिलिटी क्षेत्र में निवेश और नवाचार की गति देने वाले एक बड़े मंच के रूप में सामने आया है।मैं भारत सरकार और बिहार सरकार का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इलेक्ट्रिक वेहिकिल की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास दमदार फीचर्स वाले 4 पैसेंजर और एक लोडर मॉडल है जिसकी कीमत 1 लाख 15 हजार से लेकर ढेर लाख तक है।

उन्होंने बताया कि अश्वशक्ति ई- रिक्शा की खूबी है कि इसमें उपयोग होने वाले सारे पार्ट्स भारतीय हैं। सारे पार्ट्स पर एक साल की वारंटी है जबकि चेसिस पर दो साल और बैटरी पर तीन साल की वारंटी है। उन्होंने कहा कि इक्छुक व्यक्ति हमसे जुड़कर अपने व्यवसाय का विस्तार कर मुनाफा कमा सकते हैं। इस कंपनी की शाखा मां जानकी इंटरप्राइजेज पटना कंकड़बाग में स्थित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *