पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने बाल विकास परियोजना अंतर्गत नवचयनित 55 महिला पर्यवेक्षिकाओं को चयन सह पदस्थापना आदेश प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नवचयनित महिला पर्यवेक्षिकाओं के लिए एक दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर इसका शुभारंभ किया गया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि महिला पर्यवेक्षिकाओं के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु प्रक्रिया वर्ष 2019 से ही चल रही थी।
पटना जिला द्वारा त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया। सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं का प्रशासनिक तंत्र में प्रवेश पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके चयन के साथ ही प्रशासनिक दायित्व के निर्वहन की भी जिम्मेदारी आ जाती है।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बाल विकास परियोजनाओ के सुचारू रूप से क्रियान्वयन में महिला पर्यवेक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए स्कूल पूर्व शिक्षा, बच्चों, गर्भवती,धातृ महिलाओं के लिए पोषाहार, टीकाकरण, टेकहोम राशन का वितरण, सेविका सहायिका की उपस्थिति स्वास्थ्य जाँच एवं पोषण कार्यक्रमों के संचालन सहित सरकार के सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सबको प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के मार्गदर्शन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में आप सबको अनुशासित ढंग से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। सरकारी तंत्र में प्रवेश के साथ ही आपका आचार-व्यवहार निर्धारित मापदण्डों के अनुसार होना चाहिए। आम जनता को किसी तरह की समस्या न हो यह आप सबको सुनिश्चित करना है।
डीएम ड सिंह ने कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्गों तक पहुँचे इसके लिए आप सभी सतत प्रयत्नशील रहें।