पश्चिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा, आने वाले सभी यात्रियों की जाॅच अवश्य हो, सीएम का निर्देश

_• ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखें।_

_• ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पायी जा रही है, वहाॅ विशेष नजर रखें।_• पश्चिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहाॅ से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जाॅच अवश्य करायें।_

_• जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुयी है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली अनुग्रह राशि अवय उपलब्ध करायें।_

_• ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठायें। हाउस होल्ड सर्वे भी करायें।_

_• होम आइसोलेान वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी देख-रेख में कमी नहीं हो।_

25 मई 2021 पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं उसके बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, दरभंगा, सारण, पचिम चम्पारण, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया एवं पटना जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केसेज, ग्रामीण क्षेत्रों में जाॅच की स्थिति, कोरोना संक्रमितों के होम आइसोलेान में देख-रेख की व्यवस्था, एच0आई0टी0 एप्प से हो रहे फायदे, मोबाइल टेस्टिंग वैन, हाउस होल्ड सर्वे, कोरोना टीकाकरण की स्थिति और सामुदायिक किचेन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन कोरोना जाॅच की संख्या और बढ़ायें। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पायी जा रही है, वहाॅ विशेष नजर रखें। पश्चिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहाॅ से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जाॅच अवश्य करायें। जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुयी है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली अनुग्रह राशि अविलंब उपलब्ध करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठायें। हाउस होल्ड सर्वे भी करायें। होम आइसोलेान वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी देख-रेख में कमी नहीं हो।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री संजय झा, अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त/सभी जिला पदाधिकारी/सभी पुलिस महानिरीक्षक/सभी पुलिस उप महानिरीक्षक/सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जुड़े हुए थे।

Related posts

Leave a Comment