पूल टूटने के मुद्दे पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने साधा तेजस्वी पर निशाना कहा, गलत अफवाह उड़ा रहे हैं तेजस्वी यादव

नदी के बहाव से एक महीने पूर्व बने गोपालगंज के सत्तर घाट पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर गलत बताई जा रही है। खबर वायरल होते हीं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा था। कई मीडिया में इस पुल के ध्वस्त होने की खबर चल रही है।

ख़बरों के मुताबिक जो तथ्य सामने आये हैं उसके अनुसार नवनिर्मित पूल सही सलामत है।

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सत्तर घाट मुख्य पुल से लगभग दो किलोमीटर दूर गोपालगंज की ओर एक अठारह मीटर लम्बाई के छोटे पुल का पहुँच पथ कट गया है। यह छोटा पुल गंडक नदी के बांध के अन्दर अवस्थित है। गंडक नदी में पानी का दबाव गोपालगंज की ओर ज़्यादा है । इस कारण पुल के पहुँच का सड़क का हिस्सा कट गया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर झूठी अफवाह उड़ाने का आरोप लगाया

आइये देखिये विडियो राजीव रंजन ने इस बाबत क्या कहा

Related posts

Leave a Comment