पुलिसकर्मियों के कोरोना लड़ाई में अभूतपूर्व योगदान के लिए वे सम्मान के हकदार हैं ,समाज इनका ऋणी रहेगा : पाटलिपुत्र वारियर्स

 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के निर्देश पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिन्हा के द्वारा  श्री कृष्णा पुरी थाना  प्रभारी नीरज कुमार एवं पाटलिपुत्र थाना के पुलिसकर्मी को सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन एवं मास्क  दिया गया। जिससे लोगों की सुरक्षा के लिए जो पुलिस कर्मी  ड्यूटी पर हैं वह भी सुरक्षित रहें। 

 

अभाकाम , बिहार के सचिव मनोज कुमार सिन्हा ,पाटलिपुत्र वारियर्स के प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नू एवं वारियर्स के कोऑर्डिनेटर सबीहुद्दीन अहमद सिफु ने संयुक्त रूप से कहा कि  सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए दिन रात तैनात खड़े  पुलिस कर्मी जहां नियमित गश्त कर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं , यही  कोरोना के खिलाफ  लड़ाई के असली योद्धा हैं, जो आम लोगों की आवश्यकता आपूर्ति को भी सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके। इनके योगदान के लिए ये पुरे सम्मान के हकदार हैं ,समाज इनका ऋणी रहेगा।  इस कार्य में आलोक कुमार सिन्हा, रोहित कुमार पासवान, चंदन कुमार, अजय गिरी भी सम्मिलित थे। 

वारियर्स ग्रूप पटना के हर जरुरतमंदों के पास पहुचने की लगातार कोशिश करता रहेगा:राजीव रंजन

दूसरी ओर  पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति को  कांटी फैक्टरी भूतनाथ रोड में वहाँ के कुछ परिवारो के यहाँ चूल्हे ना जलने की बात की जानकारी होने पर  पाटलिपुत्र वारियर्स के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद सबीहउद्दीन अहमद , समिति अध्यक्ष बबलू कुमार, सचिव भूट्टो ख़ान  ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उन परिवारो को एक सप्ताह का खाद्य सामग्री  तत्काल प्रभाव से  उपलब्ध कराया । इस कार्य मे पाटलिपुत्र वारियर्स के प्रवक्ता अतुल आनन्द सन्नु , राजेश रमण, हलीम जाफ़र, अनिल यादव, अभिषेक कुमार, अमन मेहता, किशोर कुमार, सुनील कुमार की सहभागिता रही। पाटलिपुत्रा वारियर्स के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने  समिति के इस लगातार प्रयास जिसमे कोई भूखा ना रहे, की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि  वारियर्स ग्रूप इसी तरह पटना के हर जरुरतमंदों के पास पहुचने की लगातार कोशिश करता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *