पुलिस की तत्परता से रुकी मोवलिचिंग, बाइक छीनने के प्रयास के आरोप में भीड़ कर रही थी तीन युवकों की पीटाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय:- शनिवार को खोदावंदपुर में मोवलिचिंग की घटना होने से बच गयी.बाइक छीनने के प्रयास करने का आरोप लगाकर आक्रोशित भीड़ द्वारा तीन युवकों की जमकर पिटाई कर रही थी.यह घटना एस एच 55 मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी जाने वाली मुख्य पथ में मलमल्ला चिमनी के समीप घटी.

घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांंच पड़ताल करने में जुट गये.तथा भीड़ द्वारा पीटाई किये जा रहे इन तीनों युवकों को जान बचा ली. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.हिरासत में लिये गये तीनों युवकों की पहचान मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव निवासी पवन महतो का पुत्र अंकुश कुमार, चन्द्रदेव महतो का पुत्र संदीप कुमार एवं सुरेन्द्र महतो का पुत्र रंजीत कुमार के रुप में की गयी है. जिससे पुलिस थाना में तीनों युवकों सेे गहन पूछताछ की जा रही है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिये गये तीनों युवकों के पास से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. बताते चले कि भीड़ द्वारा तीन युवकों की पिटाई का विडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *