पाकिस्तान में विपक्ष पर सरकार सख्त, नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकिस्तान में विपक्ष पर सरकार सख्त हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को कराची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  इस बात की जानकारी नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर दी. बता दें कि मरियम हाल ही में इमरान खान सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था. रैली में मरियम के साथ उनके पति कैप्टन सफदर अवान भी शामिल हुए थे. मरियम ने रविवार को सरकार विरोधी रैली में भाषण दिया था. इसके कुछ ही घंटों बाद यह कार्रवाई हुई. मरियम ने सोमवार को ट्वीट किया- हम कराची में होटल के जिस कमरे में ठहरे थे पुलिस ने उसका दरवाजा तोड़ दिया। कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संयुक्त विपक्ष ने रविवार को कराची में इमरान सरकार के खिलाफ रैली निकाली थी, जिसमें 11 विपक्षी पार्टियां शामिल थीं. इस रैली में मरियम नवाज ने इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, “टीवी पर आकर इमरान खान अपनी नाकामी छिपाते हैं और लोगों को कह रहे थे कि घबराना नहीं है. इमरान खान का डर उनके हर शब्द, हर एक्शन और उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. अगर इमरान को सत्ता चलानी नहीं आती है और लोगों के हित में कैसे फैसला करना है. ये करना आपको नहीं आता है, तो आपको नवाज शरीफ से सीख लेनी चाहिए.”

मरियम के पति रिटायर्ड कैप्टन सफदर अवान ने मजार से लौटने के बाद ‘वोट को इज्जत दो’ के नारे लगाए थे. उन्होंने लोगों से अपने साथ आने की अपील की थी. इस पर कुछ सरकारी अफसरों ने नाराजगी जाहिर की थी. रविवार को मरियम, उनके पति और उनकी पार्टी के 200 कार्यकर्ताओं पर सरकारी प्रतिनिधियों ने कराची के ब्रिगेड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन पर जिन्ना की मजार की पवित्रता भंग करने का आरोप लगाया गया. हो सकता है अवान की गिरफ्तारी इसी एफआईआर की वजह से हुई हो. हालांकि, इसके बारे में स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया है.

 

Related posts

Leave a Comment