गोलियों की तरतराहट से सहमा रामलखन पथ, पुलिस और STF पहुंची मौके पर

18 फरवरी 2025, पटना। राजधानी के कंकड़बाग थाना के अशोक नगर इलाके में मंगलवार दोपहर को अचानक पूरा इलाका गोलियों की तरतराहट गूंज उठा। अचानक गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई। मीडिया सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे अशोक नगर के रामलखन पथ के समीप कुछ अपराधियों ने एक घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक वारदात के बाद अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए। पुलिस को सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंच गई। पुलिस और एसटीएफ ने उस घर के साथ-साथ पूरे इलाके को घेर लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार फायरिंग की आवाज सुनते हीं इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों में दुबक गए और खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलियां क्यों और किसे निशाना बनाकर चलाई गईं और अपराधियों की मंशा क्या थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *