बच्चों ने यातायात पुलिस को दिया “Thank You Card”, पोदार जम्बो किड्स के बच्चों द्वारा पटना के डाकबंगला चौक पर किया गया यह कार्यक्रम

यातातात पुलिस हर चौक चौराहे पर आम आदमी के सुरक्षा के लिए तैनात रहती है. सुबह से लेकर रात तक इनका कार्य होता है कि हर व्यक्ति सुरक्षित अपने घर को पहुंचे. आम तौर पर लोग अपनी वहां के कागजात और हेलमेट को लेकर इनसे दूर भागते हैं पर क्या कभी सोचा है कि वो इन सभी चीजों की मांग क्यों करते हैं ? ये इसलिए इसकी मांग करते हैं कि किसी भी दुर्घटना में आपकी जान सलामत रहे.

आम आदमी को सुरक्षित रखने के लिए यातातात पुलिस को आज छोटे-छोटे बच्चों ने “थैंक यू” कहा. आज पटना के डाकबंगला चौक पर बच्चों ने ट्रैफिक चेक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे यातातात पुलिस के साथियों को अपने नन्हे-मुन्हे हांथों से धन्यवाद कार्ड दिया और उनको प्रति आभार व्यक्त किया.

शनिवार की सुबह पोदार जंबो किड्स के बच्चों ने डाक बंगला स्थित यातायात पुलिस सहित अन्य पटना के यातायात पुलिस को अपने हाथों से “धन्यवाद कार्ड” (Thank You Card) बना कर दिया. इस आयोजन से वहां उपस्थित यातातात पुलिस के जवान और महिला सिपाहियों में काफी उत्साह देखने को मिला और वे सभी काफी खुश दिखें.

इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने यह संदेश देने की कोशिश की हमारे कम्युनिटी हेल्पर्स खास कर यातायात पुलिस का हमें सुरक्षित रखने में कितना बड़ा योगदान होता है.

इस कार्यक्रम के दौरान पोदार जम्बो किड्स के छोटे-छोटे बच्चे काव्या, ताप्ती, आयुषी, श्रेयान, आराध्या, आर्चिश्मान, आद् या और श्रेया सहित स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं.

विज्ञापन

Related posts

Leave a Comment