अधिकतम लोगों को वित्तीय सहायता देने को तैयार पीएनबी : दीपक कुमार

औरंगाबाद । पंजाब नेशनल बैंक के औरंगाबाद मंडल प्रमुख दीपक कुमार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक तथा अन्य बैंक अधिकतम लोगों को वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार हैं और सरकारी तथा बैंक की योजनाओं में तत्परता से ऋण दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं, अपनी आय बढ़ाएं और समय पर ऋण वापस कर दें ताकि उनके जैसे किसी अन्य जरूरतमंद को मदद की जा सके।

उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक औरंगाबाद जिले का लीड बैंक है और औरंगाबाद, सासाराम तथा अरवल जिले को मिलाकर औरंगाबाद में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से मंडल कार्यालय स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि लीड बैंक के तत्वावधान में आयोजित यह क्रेडिट आउटरीच अभियान काफी सफल रहा है और इसमें स्थानीय सांसद सुशील कुमार सिंह, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और अन्य सभी बैंकों का सहयोग अपेक्षा से अधिक मिला है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम निधि योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी के साथ-साथ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जिले के किसानों, व्यवसायियों और उद्यमियों के बीच ऋण वितरण करने के उद्देश्य से इस आउटरीच अभियान की शुरुआत की गई थी जिसमें विभिन्न बैंकों के द्वारा स्टाल लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को ऋण प्रदान करना है। जो भी व्यक्ति ऋण लेने के मापदंड को पूरा करता है उन्हें ऋण उपलब्ध कराने में बैंक को कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार के इस कार्यक्रम में 36.12 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया है जिसमें पीएनबी की भागीदारी सर्वाधिक है। इस अभियान के माध्यम से सभी प्रकार के ऋण लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं और बैंक की कोशिश होगी कि इसका लाभ ग्रामीणों को पंचायत स्तर तक भी मिले। अधिक से अधिक लोगों को ऋण मुहैया कराई जाए ताकि जो लोग खुद का व्यवसाय करना चाहते हो या आर्थिक आय का अन्य साधन खड़ा करना चाहते हैं, उन्हें मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी बैंक भारत सरकार के आत्मनिर्भरता के उद्देश्य के साथ खड़े हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन में शत-प्रतिशत योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने लोगों से बैंकों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आस-पड़ोस के लोगों से चर्चा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन से ग्राहकों को जोड़ने के अलावा सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ भी लोगों को दिया जाएगा। कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ बैंकों की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, प्रबंधक उपेंद्र चतुर्वेदी, डीडीएम नार्बाड सुशील कुमार सिंह, जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक राजेश धवन, जीविका ज़िला सलाहकार प्रमोद कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक सुधीर कुमार, क्षेत्रीय दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के आरके चटर्जी, आईडी बीआई मुख्य प्रबंधक विवेकानंद मिश्र, बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक अमित कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मयंक कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालय चंदन श्रीवास्तव ने किया।

Related posts

Leave a Comment