पटना- पंजाब नेशनल बैंक में 13400 करोड के घोटाले की जांच की आंच पटना पहुंच चुकी है। नीरव मोदी ग्रुप की फ्रेंचाइजी कंपनी गीतांजलि ज्वेलर्स में ईडी ने छापेमारी कर दो करोड़ के हीरे के जेवरात बरामद हुए हैं। पटना के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कांपलेक्स में गीतांजलि ज्वेलर्स का शोरूम है जिसके मालिक विजय और सुजय हैं। इस शो रुम में ईडी ने छापेमारी कर करीब दो करोड से भी अधिक के हीरे के गहने जब्त किए हैं। कार्रवाई अभी चल रही है। ईडी के मुताबिक इसके तार नीरव मोदी से जुड़े हैं।
PNB घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी के पटना स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी, गीतांजलि स्टोर्स में ED का छापा, दो करोड़ के हीरे बरामद
