
देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक है | इसकी एक मुंबई स्थित ब्रांच में कई फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स का पता चला है | शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक ब्रांच में कुल 11,360 करोड़ रुपये के फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स को अंजाम दिया गया है | बैंक ने एक बयान में कहा है कि ट्रांजैक्शन कुछ चुनिंदा खाता धारकों की सहमति से उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए हुए थे। साथ ही इस ट्रांजैक्शन के आधार पर दूसरे बैंकों ने इन कस्टमर्स को विदेश में एडवांस पैसे ट्रांसफर किए। हालांकि बैंक ने इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन मामला जांच एजेंसियों को भेज दिया गया है। बैंक ने बताया कि वह बाद में इस बात का आकलन करेगा कि क्या इन ट्रांजैक्शन से उसकी कोई देनदारी तो नहीं बनती है। इस खबर के बाद पीएनबी के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
विज्ञापन

