बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में सोमवार से शुरू जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष शंकर भारती ने बिहार पत्रिका को बताया कि जूनियर डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन से बातचीत के बाद हड़ताल टूटी. गुरुवार सुबह 7 बजे से जूनियर डॉक्टर काम पर लौटेंगे. उल्लेखनीय है कि पीएमसीएच में सोमवार सुबह मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट कर दी थी, जिससे नाराज जूनियर डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिए और हड़ताल पर चले गए. हड़ताल से अब तक 23 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने भी डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी. स्वास्थ मंत्री ने सुपौल में भाजयुमो के युवा सम्मेलन में भाग लेने के दौरान कहा कि हमने कई बार डॉक्टरों की कठिनाईयों का ख्याल रखा है. इस बार भी उनकी समस्याओं को दूर किया जाएगा.
PMCH में तीन दिनों से चल रहे जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
